Free Antivirus Download: आज के समय में कंप्यूटर/लैपटॉप और मोबाइल हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हम इनमें फोटो, वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट, बैंकिंग ऐप और पर्सनल डाटा सेव करके रखते हैं। ऐसे में अगर डिवाइस में वायरस आ जाए, तो डाटा चोरी होने या खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए कंप्यूटर और मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर होना बहुत जरूरी है, चाहे वह फ्री ही क्यों न हो।

कंप्यूटर हो या मोबाइल, अगर आप इन दोनों gadgets को संपूर्ण सुरक्षित रखना चाहते है, तो आपके लैपटॉप में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर होना चाहिए। आप personal computer या फिर स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो इसमें मौजूद फाइल, वीडियो, फोटो, सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन जैसी जरुरी सामग्री को antivirus की मदद से safe रख सकते है। इससे आपके डिवाइस में पहले से save किया हुआ data corrupt नहीं होगा। इसके साथ साथ एंटीवायरस के इस्तेमाल से आप हैकर्स से भी सुरक्षित रह सकते है।
Antivirus Software क्या है?
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर एक ऐसा सुरक्षा प्रोग्राम होता है जो आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में आने वाले वायरस और मैलवेयर को पहचानकर उन्हें हटाता है। दरअसल जब भी आप इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं, अपने सिस्टम में पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड लगाते हैं या फिर कोई नया ऐप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं, तो वायरस आने की संभावना रहती है। एंटीवायरस इन सभी फाइलों को स्कैन करके डिवाइस को सुरक्षित रखता है।
एंटीवायरस किन खतरों से बचाता है?
एक अच्छा एंटीवायरस आपको इन खतरनाक चीज़ों से बचा सकता है:
- Virus
- Malware
- Trojan
- Ransomware
- Spyware
- Keylogger
- Adware
- Phishing Attack
इन खतरों की वजह से डाटा चोरी, सिस्टम स्लो होना या पूरा सिस्टम लॉक भी हो सकता है।
> Google Pay Ka Helpline Number
कंप्यूटर और मोबाइल में एंटीवायरस कैसे डालें?
कंप्यूटर (Windows / macOS) या Android मोबाइल में एंटीवायरस डालना बहुत आसान है।
Steps:
- किसी भरोसेमंद कंपनी की official website या Play Store पर जाएं
- Free Antivirus डाउनलोड करें
- Install करके Full Scan चलाएं
बस, आपका डिवाइस basic security के साथ सुरक्षित हो जाएगा।
यहां हम आपको कुछ ऐसे कंप्यूटर एंटीवायरस के नाम की लिस्ट बता रहे है जो बिलकुल मुफ्त है, और इन्हें आप फ्री डाउनलोड करके कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए उपयोग में ले सकते है।
आज इंटरनेट पर कई शारी कंपनी के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मौजूद है। antivirus software को download करने के लिए website और एंटीवायरस एप्स की मदद से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते है।
ये भी पढ़िए ⇓
बेस्ट फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर लिस्ट 2026
अगर आप जानना चाहते हैं कि सबसे अच्छे फ्री एंटीवायरस कौन से हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट आपके लिए मददगार होगी:

- Avast Free Antivirus
- Bitdefender Antivirus Free Edition
- Kaspersky Free
- AVG AntiVirus FREE
- Sophos Home Free
- ZoneAlarm Free Antivirus
- Avira Free Antivirus
- Adaware Antivirus Free
- Comodo Antivirus
- Panda Free Antivirus
ये सभी एंटीवायरस Windows और कुछ Android डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं और basic protection देते हैं।
फ्री और पेड एंटीवायरस में क्या फर्क है?
अगर आप advance security चाहते है, तो pro antivirus software purchase कर सकते है। premium antivirus में एक से ज्यादा फीचर्स मिलने की वजह से हमारा सिस्टम पूरी तरह से सिक्योर हो जाता है। paid version में virus protection, email protection, firewall protection, browsing protection, malware protection, जैसे advance features मिलते है। जो फ्री में मिलने वाले सॉफ्टवेयर में नहीं मिलता।
फ्री एंटीवायरस
- Basic virus protection
- Malware scan
- Beginners के लिए सही
पेड (Premium) एंटीवायरस
- Advanced security features
- Firewall protection
- Email & banking protection
- Ransomware protection
अगर आप normal use करते हैं तो फ्री एंटीवायरस काफी है, लेकिन business या online banking ज्यादा करते हैं तो premium antivirus बेहतर रहता है।
Q1. क्या फ्री एंटीवायरस सच में सुरक्षित होता है?
हाँ, भरोसेमंद कंपनी का फ्री एंटीवायरस basic protection के लिए सुरक्षित होता है। यह वायरस और मैलवेयर से डिवाइस को बचाता है।
Q2. कंप्यूटर के लिए सबसे अच्छा फ्री एंटीवायरस कौन सा है?
2026 में Avast, Bitdefender और Kaspersky Free सबसे अच्छे फ्री एंटीवायरस माने जाते हैं।
Q3. क्या मोबाइल में भी एंटीवायरस जरूरी है?
अगर आप ज्यादा ऐप डाउनलोड करते हैं या ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, तो Android मोबाइल में एंटीवायरस जरूर होना चाहिए।
Q4. फ्री और पेड एंटीवायरस में क्या अंतर है?
फ्री एंटीवायरस basic सुरक्षा देता है, जबकि पेड एंटीवायरस में firewall, ransomware और banking protection जैसे advanced features होते हैं।
Q5. क्या एक ही एंटीवायरस मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में चला सकता है?
कुछ antivirus multi-device support देते हैं, लेकिन ज्यादातर के लिए अलग-अलग app इंस्टॉल करनी होती है।
आज कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस को मिलाकर मुख्यतः 4 तरह के operating system मौजूद है। Windows, MacOs, Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम। इन चारों सिस्टम को सिक्योर बनाने के लिए मार्केट कई सारे फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मौजूद है। जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल को basic protection से कवर कर सकते है। ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जो starting free version के इस्तेमाल करके मौजूदा virus scanning के जरिये completely secure कर सकते है।










